Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher
मुंबई, 6 सितंबर 2025 – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की दो प्रतिष्ठित परियोजनाओं, आम्रपाली ओपनकास्ट परियोजना (ओसीपी) और बिरसा ओपनकास्ट परियोजना को मुंबई में आयोजित एक समारोह में ‘5-स्टार अचीवर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ओपनकास्ट माइंस श्रेणी में उनके उत्कृष्ट कामकाज, सख्त सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संरक्षण और सतत खनन के लिए दिया गया है।
सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधकों के साथ यह प्रतिष्ठित सम्मान स्वीकार किया। उन्हें यह पुरस्कार भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान न सिर्फ राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में सीसीएल के योगदान को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी पुष्ट करता है। कंपनी ने बताया कि यह उपलब्धि आम्रपाली और बिरसा परियोजनाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
सीसीएल उत्पादन और दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पुरस्कार एक ‘जिम्मेदार खनन कंपनी’ के रूप में सीसीएल की छवि को और मजबूत करता है, जो देश को ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है।