Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 19 सितंबर 2025 – झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बोकारो जिला समिति ने आज समाहरणालय के पास एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पासवान ने की, जबकि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें निम्नलिखित माँगें शामिल थीं:
- लंबित वेतन का भुगतान: पिछले पाँच महीनों से रुका हुआ बकाया वेतन तुरंत जारी किया जाए और भविष्य में हर महीने के पहले सप्ताह में नियमित रूप से वेतन दिया जाए।
- एसीपी/एमएसीपी का लाभ: जिन चौकीदार-दफादारों को अब तक एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं मिला है, उन्हें तुरंत यह सुविधा दी जाए।
- अन्य बकाया राशि: वर्दी भत्ता और अन्य लंबित बकाया राशि का जल्द भुगतान किया जाए।
- ड्यूटी का दायरा: चौकीदार-दफादारों से बैंक, रोड, कैदी और डाक जैसी बीट से बाहर की ड्यूटी नहीं कराई जाए, और उन्हें केवल अपने कार्यक्षेत्र तक सीमित रखा जाए।
- कार्यशाला का आयोजन: जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के गृह विभाग ने सभी जिलों को वेतन भुगतान के लिए राशि दे दी है। उन्होंने बोकारो उपायुक्त से दुर्गा पूजा से पहले सभी कर्मियों का वेतन जारी करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि चौकीदार-दफादार का काम सिर्फ अपने बीट तक सीमित है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बीट से बाहर की ड्यूटी पर लगा देते हैं, जिससे जनहित प्रभावित होता है।
बैठक के बाद, प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने अपने साथियों के साथ उपायुक्त अजय नाथ झा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की।