बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान का दावा – महिला और युवा हैं जीत की कुंजी

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

पटना : 20 अक्टूबर, 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को एनडीए गठबंधन में 29 सीटें मिली हैं। हालांकि, मढ़ौरा सीट से उनकी उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रिजेक्ट हो जाने के बाद अब 28 सीटों पर उनकी लड़ाई तय हो गई है। चिराग पासवान ने इस अवसर पर अपने एमवाई (महिला और युवा) समीकरण पर भरोसा जताया और कहा कि महिलाओं और युवाओं का समर्थन ही उनकी जीत की चाबी है। उन्होंने बताया कि बिहार में महिलाएं जिस दल के साथ जाती हैं, उसकी सरकार बनती है।

पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 29 सीटें पाने पर पिता राम विलास पासवान की याद की और लोकसभा चुनाव की तरह 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट का दावा किया। उनका मानना है कि महिलाओं और युवाओं का समर्थन उनकी पार्टी को कोटे की सभी सीटों पर सफलता दिलाएगा। हालांकि, लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर एनडीए ने उन्हें यह हिस्सेदारी दी है, जिससे गठबंधन में दबाव भी बना हुआ है।

सीमा सिंह के नामांकन रिजेक्ट होने पर चिराग पासवान ने इसे मानवीय भूल बताया और कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से बातचीत चल रही है। उनका कहना है कि इस एक सीट के नुकसान से महागठबंधन को फायदा मिल सकता है, जहां राजद के जितेंद्र राय मैदान में हैं।

चिराग पासवान ने महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो दल आपस में सीट बंटवारा नहीं कर पा रहे, वे जनता की योजनाओं पर एकमत कैसे हो सकते हैं। कई सीटों पर जनता यह समझ नहीं पा रही है कि महागठबंधन का उम्मीदवार कौन है। ऐसे में उनकी पार्टी की जीत और सरकार बनना तय है।

JOIN US