रोहिणी मुठभेड़ में ‘सिग्मा एण्ड कम्पनी’ गिरोह के चार कुख्यात अपराधी ढेर

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

सीतामढ़ी में आतंक मचाने वाला गिरोह दिल्ली में खत्म, रंजन पाठक समेत 4 अपराधी मारे गए

नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2025। दिल्ली के रोहिणी इलाके में 22 अक्टूबर 2025 की देर रात दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई एक मुठभेड़ में सीतामढ़ी जिले के कुख्यात अपराधी गिरोह “सिग्मा एण्ड कम्पनी” के चार सदस्य मारे गए। मारे गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मुख्य शूटर रंजन पाठक, अमन ठाकुर, विमलेश महतो और मनीष पाठक के रूप में हुई है। सभी घायलों को डॉ. बी.एस.ए. हॉस्पिटल, रोहिणी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ रात करीब 02:20 बजे बहादुर शाह मार्ग (डॉ. अंबेडकर चौक से पंसारी चौक) के बीच हुई। बिहार पुलिस की टीम पिछले तीन माह से सीतामढ़ी जिले में सुपारी किलिंग और रंगदारी से दहशत फैला रहे इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में लुधियाना, दिल्ली और अन्य शहरों में लगातार छापेमारी कर रही थी। दिल्ली में गिरोह के सदस्यों के छिपे होने और रंगदारी मांगने की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।

जिले में फैला रखा था आतंक

“सिग्मा एण्ड कम्पनी” गिरोह ने विगत तीन माह में सीतामढ़ी जिले में सुपारी लेकर पाँच हत्याओं को अंजाम दिया था और दो रंगदारी की घटनाओं से जिले में हिंसा और आतंक का माहौल पैदा कर दिया था। ये अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मीडिया में स्वघोषित पर्चा जारी कर जिम्मेदारी लेते थे, जिससे आम लोगों में भय का वातावरण बन रहा था। पुलिस ने इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी जब्त की है, जिसमें मुख्य अपराधी रंजन पाठक को चुनाव से पहले अशांति फैलाने की बात करते हुए सुना जा सकता है।

गिरोह द्वारा की गई प्रमुख घटनाओं में 18 जुलाई 2025 को बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आदित्य कुमार की 6 गोली मारकर हत्या, 21 अगस्त 2025 को डुमरा में मदन कुमार कुशवाहा की सुपारी लेकर हत्या, 26 सितंबर 2025 को ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष गणेश शर्मा की हत्या और 29 सितंबर 2025 को सी.एस.पी. संचालक श्रवण यादव की हत्या शामिल है। इसके अतिरिक्त, 13 अक्टूबर 2025 को गाढ़ा थाना क्षेत्र में 45 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी।

कुख्यात अपराधियों का लंबा इतिहास

मारे गए सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। मुख्य अपराधी रंजन पाठक पर सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 8 मामले दर्ज थे। अमन ठाकुर पर 4 मामले, विमलेश महतो पर 4 मामले और मनीष पाठक पर 2 मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस ने रंजन पाठक, राहुल झा और कपूर झा पर पचास-पचास हजार रुपये तथा विमलेश महतो और अमन ठाकुर पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ से जिले में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

JOIN US