तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, पुलिस लोगो लगी गाड़ी से निकली रैली

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

वैशाली, 19 अक्टूबर, 2025 — जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। अंचलाधिकारी की शिकायत पर महुआ थाना पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है। मामला एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ, जिसमें तेज प्रताप की रैली के आगे चल रही बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का लोगो और नीली-लाल बत्ती लगी हुई दिखी थी।

वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है — जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

उन पर वर्तमान में आठ आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें हत्या की साजिश (धारा 120B), हत्या (302), स्वेच्छा से चोट पहुँचाने (324), दहेज उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर प्रावधानों के केस शामिल हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि इनमें से किसी भी मामले में उन्हें अब तक दोषी नहीं ठहराया गया है।

जेजेडी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब तक 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वहीं, हाल ही में पार्टी के एक अन्य प्रत्याशी धर्मेंद्र क्रांतिकारी भी चर्चा में रहे थे, जब वे हथकड़ी में नामांकन करने पहुंचे थे। उन्होंने उस दौरान रोते हुए गाना भी गाया था। धर्मेंद्र वर्तमान में कई आपराधिक मामलों में सजा काट रहे हैं और जेल में बंद हैं।

तेज प्रताप पर मामला दर्ज होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है, जबकि राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।

JOIN US