ओएनजीसी का लक्ष्य देश का समग्र विकास : टी आर उन्नीकृष्णन नायर

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 16 अक्टूबर, 2025: सीबीएम परिसंपत्ति, ओएनजीसी बोकारो द्वारा आज बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-1 स्थित हंस मंडपम में झारखंड के मीडिया संस्थानों के साथ एक को-ऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में ओएनजीसी की गतिविधियों और विकास योजनाओं पर संवाद स्थापित करना था।

झारखंड में 28 वर्षों से गैस उत्पादन में सक्रिय ओएनजीसी

मीटिंग को संबोधित करते हुए सीबीएम परिसंपत्ति प्रबंधक टी आर उन्नीकृष्णन नायर ने कहा कि ओएनजीसी पिछले 28 वर्षों से झारखंड में प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन में निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड से गैस उत्पादन कर उसे ऊर्जा गंगा पाइपलाइन के माध्यम से बिक्री के लिए भेजा जा रहा है।

  • अब तक इस परियोजना से लगभग 260 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है।
  • इसमें से 13.5 करोड़ रुपये की रॉयल्टी झारखंड सरकार को दी गई है।
  • झरिया ब्लॉक और हजारीबाग जिले से भी गैस बिक्री शुरू की गई है।
  • हजारीबाग से इस वर्ष अब तक 3.5 करोड़ रुपये का राजस्व, जिसमें 25 लाख रुपये रॉयल्टी के रूप में राज्य सरकार को प्रदान किए गए।

नायर ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है।

CSR से ग्रामीण विकास और युवा सशक्तिकरण पर फोकस

टी आर उन्नीकृष्णन नायर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत ओएनजीसी ने
बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, खूँटी, रांची और धनबाद जिलों में 21 करोड़ रुपये के विकासात्मक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं।

उन्होंने बताया कि —

  • पिछले दो वर्षों में 58 युवाओं को अप्रेंटिसशिप और
  • 26 युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।

“आर्थिक नहीं, समाज का समग्र विकास हमारा उद्देश्य”

नायर ने कहा कि ओएनजीसी केवल आर्थिक विकास की दिशा में कार्य नहीं कर रही, बल्कि देश और समाज के समग्र विकास को अपना लक्ष्य मानती है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य ऊर्जा के साथ सामाजिक प्रगति को भी सशक्त बनाना है।”

अधिकारियों की उपस्थिति और सौहार्दपूर्ण समापन

कार्यक्रम में ओएनजीसी बोकारो के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से —
आलोक दास (सब सर्फेस टीम प्रमुख), बलबीर सिंह (ड्रिलिंग प्रमुख), दयानंद कालुंदिया (मानव संसाधन प्रमुख),
विपिन कुमार (आलंबन प्रबंधक), विपिन प्रसाद (भूतल दल प्रमुख), मानस कुमार रॉय (इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रमुख),
दिलीप कुमार (कूप सेवाएं प्रमुख) और अजय कुमार दास (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन इंचार्ज) शामिल थे।

अंत में टी आर उन्नीकृष्णन नायर ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और झारखंड के विकास में सहयोग की अपील की।

बोकारो में आयोजित इस मीडिया मीट ने स्पष्ट किया कि ओएनजीसी न केवल ऊर्जा क्षेत्र में, बल्कि शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान में भी अपनी भूमिका को सशक्त बना रही है। “देश का समग्र विकास” ओएनजीसी की प्राथमिकता बन चुका है।

JOIN US