गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

सासाराम, 15 अक्टूबर, 2025 : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक वेदांत कुमार प्रजापति रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर करती है और युवाओं को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता के विभिन्न आयामों और व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर पैरामेडिकल संकाय के रितेश सर ने स्वयंसेवकों को आधुनिक चुनावी नियमों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया, वहीं कृषि संकाय के डॉ. धनंजय तिवारी और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी विभाग के अरूप केडिया ने मताधिकार के महत्व और राष्ट्र के विकास में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के स्वयंसेवक राजा बाबू और आशीष रंजन ने जागरूकता से जुड़े नारे और संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आयुष कात्यान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन संकाय के बैद्यनाथ सरकार ने प्रस्तुत किया।

इस पहल के माध्यम से विश्वविद्यालय ने यह संदेश दिया कि युवा ही लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनका सक्रिय मतदान ही सशक्त राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है।

JOIN US