Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 23 अक्टूबर, 2025। बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत क्षयरोग (टीबी) उन्मूलन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए एक प्रभावी पहल की है। भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम (एनटीईपी) को गति देने के उद्देश्य से, बीएसएल ने टीबी से पीड़ित 400 से अधिक मरीजों को छह माह की अवधि के लिए हाई प्रोटीन युक्त एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण शुरू किया है। इस कदम से टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में बोकारो क्षेत्र को महत्वपूर्ण बल मिलेगा।
टीबी उन्मूलन की इस जिम्मेदारी के लिए, बीएसएल ने पीरामल स्वास्थ्य के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) किया है। इस साझेदारी के तहत, जिला टीबी अधिकारी के माध्यम से जैना, टांड बालीडीह, रितुडीह, डुमरो, खुटरी, टांड मनोहरपुर, बांसगोड़ा और तेतुलिया जैसे परिक्षेत्रीय गांवों में नियमित रूप से किट वितरित की जा रही है। यह विशेष किट, जिसमें उच्च प्रोटीन वाली खाद्य सामग्री शामिल है, इलाज के दौरान मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और पोषण स्तर को बनाए रखने में सहायक है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएल का सीएसआर विभाग, पीरामल स्वास्थ्य की टीम के साथ मिलकर पहले से ही ‘इस्पात संजीवनी’ मोबाइल मेडिकल यूनिट के ज़रिए इन गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह एंटी टीबी किट वितरण उसी मजबूत प्रतिबद्धता की अगली कड़ी है। बीएसएल न केवल देश की प्रगति में इस्पात के माध्यम से योगदान दे रहा है, बल्कि यह पहल आसपास के समुदाय के स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास के प्रति उसकी सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशील जन-स्वास्थ्य दृष्टिकोण का एक अनुकरणीय उदाहरण भी है।
